दुनिया के लिए खतरा बना चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी देश अपने – अपने स्तर पर कई तरह के काम कर रहे हैं। वही भारत में लॉकडाउन करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू हो चुकी है। अब इस लॉकडाउन से बच्चों के मन में कई सारे सवाल है, जिनके जवाब पैंरेट्स दे रहे हैं, लेकिन उनके सवाल और जिज्ञासा कम ही नहीं हो रही है। उनके सवालों का जवाब बड़ी ही आसान भाषा में देने के लिये और कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए सरकार ने कोरोना कॉमिक्स की अनूठी पहल की है।
कोरोना कॉमिक्स में क्या है खास ?
कॉमिक्स में ‘वायु’ एक सुपरहीरो है, जो लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काम करता है। कोरोना एक खूंखार वायरस है, जो दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। इस कॉमिक्स में सुपर हीरो वायु बच्चों में कोरोना के बारे में फैले डर को खत्म करता है और उनके सवालों का जवाब देता है।
22 पन्नों की इस कॉमिक्स के ज़रिये बड़े आसान और रोचक तरीके से कोरोना की रोकथाम को लेकर बताया गया है। कॉमिक हाथ धोने, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेस, बिना संपर्क के लोगों का अभिवादन और बीमार पड़ने पर डॉक्टर की सलाह के बारे में कॉर्टून के ज़रिये बताया गया है। इसका मुख्य संदेश यही है कि इन आदतों को अपनाकर आप कोरोना को खत्म कर सकते हैं।
बच्चों में जागरुकता के लिये बनाई गई कॉमिक्स
इसे पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी, पोस्ट ग्रेज्युट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल, एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ और भारतीय रेल के सहयोग से बनाया गया है। इस कॉमिक्स का कवर पेज बेहद दिलचस्प है, जिसका टाइटल ‘किड्स, वायु एंड कोरना है।
मिनिट्री ऑफ रेलवे ने 22 पन्ने के इस कॉमिक्स को ट्वीट करके दिखया है, देखिये वीडियो में –
सरकार की इस पहल में अपना योगदान दें और बच्चों को इससे पूरी तरह से जागरूक करें।
घर में रहे सुरक्षित रहें।
इमेज : ट्विटर
और भी पढ़िये : लॉकडाउन में बच्चों के दिन को बेहतर बनाने के 5 आसान तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।