देश में इतनी नदियां, तालाब होने के बावजूद अगर हम पानी की समस्या से जूझ रहे है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह है- पानी के स्रोतों का गंदा होना। नदियों और तालाबों में बेतहाशा गंदगी और कचरा डाला जा रहा है, जिससे पानी इस्तेमाल लायक नहीं रहता। पानी की कमी के बावजूद लोग इन जल स्रोतों की सफाई पर ध्यान नहीं देते, लेकिन एक इंजीनियर ने इस ओर ध्यान दिया और दस तालाबों का कायाकल्प कर दिया।
इंजीनियरिंग छोड़ कर रहा तालाबों की सफाई
आज के अधिकांश युवा जहां सबसे ज़्यादा अहमियत करियर को देते हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा के रहने वाले रामवीर तंवर ने समाज की भलाई के लिए करियर ही छोड़ दिया। मैकेनिकल इंजीनियर रामवीर ने तालाब की सफाई के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी और अपना खर्च चलाने के लिए अब ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। रामवीर का कहना है कि उनके लिए एसी ऑफिस में बैठकर काम करने से ज़्यादा ज़रूरी जल संरक्षण हैं।
तालाब को दिया नया जीवन
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर इलाके में सैंकड़ों छोटे तालाब है, जिनकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। चूंकि रामवीर इसी इलाके में बड़े हुये हैं, तो उन्होंने लोगों को पानी की समस्या से जूझते देखा है। उनका कहना है कि सूरजपूर वेटलैंड जैसे बड़े तालाबों को तो सरंक्षण मिला हुआ है, लेकिन डाढ़ा गांव में अक्सर पानी की समस्या बनी रहती है। इलाके के तालाब तेजी से सूख रहे हैं और उनका इस्तेमाल कचरा फेंकने के लिए किया जा रहा है, जिससे जल संकट बढ़ता जा रहा है। तालाबों की ऐसी हालत देखकर रामवीर ने इन्हें साफ करने का बीड़ा उठाया। पिछले पांच साल में वह दस तालाबों को साफ करके नई ज़िंदगी दे चुके हैं।
जल चौपाल
कॉलेज के समय से ही रामवीर लोगों से चर्चा के लिए जल चौपाल का आयोजन किया करते थे। वह इस चौपाल की मदद से लोगों को बताते थे कि तालाबों में गंदगी न फैलायें। उसकी सफाई के लिए लोगों को जागरुक करने का काम करते थे। जल्द ही उनकी बात लोगों को समझ आई और उन्होंने तालाब में कचरा फेंकना बंद कर दिया। रामवीर ने अपनी वॉलंटियरों की टीम के साथ 2014 में पहला तालाब साफ किया।
सेल्फी विद पॉन्ड
लोगों को जागरुक करने के साथ वॉलंटियर्स की टीम बनाने के लिए रामवीर ने बूंद-बूंद पानी नाम से एक फेसबुक पेज बनाया है। वैसे लोगों का ध्यान उनके काम पर तब गया, जब उन्होंने #SelfieWithPond मुहिम की शुरूआत की।
तो, आज से आप भी प्रण लें कि तालाबों और नदियों को गंदा नहीं करेंगे और देश को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे।
इमेज: एन डी टी वी
और भी पढ़े: वॉलेंटियर बनने से बढ़ता है आत्मविश्वास
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।