कहते हैं कि इस जीवन को देने के साथ-साथ ईश्वर हमें एक और नायाब तोहफा देता है और वह है ‘परिवार’। इस तोहफे की खूबसूरती को बरकरार रखने का ज़िम्मा आपका होता है। रिश्तों को मज़बूती से बाधें रखने के लिये कभी तो आपको दुनिया की बड़ी-बड़ी चीज़ों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं कभी-कभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी हो जाता है।
ऐसे में किन बातों का ध्यान रखें कि आपका परिवार भी एक खूबसूरत डोर से बंधा रहे।
कितना त्याग हो ज़रूरी?
हर इंसान अपने परिवार के लिये कुछ छोटे और कुछ बड़े त्याग करता रहता है। आप अपने परिवार से प्यार करते हैं, और उसके लिये कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन अपनी इच्छाओं का त्याग उतना ही करें कि आपके अंदर कड़वाहट पैदा न हो जाये। जितना करें मन से करे, किसी को दिखाने या उसकी प्रशंसा पाने के लिए न करें।
हर सदस्य है ज़रूरी
परिवार तब ही मज़बूत होता है, जब हर सदस्य दूसरे में रुचि लें और वह किन चीज़ों से खुश होते हैं, और उनका पैशन क्या है, ऐसी चीज़ों का खयाल रखें।
आपकी अपनी पहचान भी है
यह बात सच है कि आपसे ही परिवार है, लेकिन आपकी अपनी एक पहचान भी है और आपके अपने विचार, आइडिया, मान्यताएं और रुचि भी हो सकती हैं। परिवार में घुलें, लेकिन अपनी पहचान का भी आदर करें।
घाव भरने हैं ज़रूरी
कभी-कभी रिश्तों में गलतफहमी आ सकती है या किसी सदस्य को आपकी या किसी दूसरे की बातों से चोट पहुंच सकती है। ऐसे में अतीत की चोट, दर्द, कड़वाहट, पछतावा या नाराज़गी को नज़रअंदाज़ करने की जगह स्वीकार करें।
माफ करें, आगे बढ़ें
गलती सबसे होती है, लेकिन उसका मतलब ये नहीं कि कोई बुरा व्यक्ति है। माफ करके आगे बढ़ें। जो विचार और भावनायें आपको और आपके परिवार को नुकसान पहुंचा रही हैं, उनको जाने दें, और प्यार को अपने सारे जख्मों पर मरहम लगाने दें।
स्पेस देना है बेहद ज़रूरी
परिवार में जितना ज़रूरी है साथ देना, उतना ही ज़रूरी है स्पेस देना। हर इंसान को उड़ने के लिये अपना आसमान चाहिए होता है। इसलिये उसकी उड़ान को आज़ादी दें और घर वापस आने पर स्वागत करें।
इन छोटी-छोटी बातों से परिवार को मज़बूत किया जा सकता है।
और भी पढ़े: इलाज के लिये मेडिकल स्टोर पहुंचा कुत्ता
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।