कभी पत्नी के गहनों से खरीदी पिस्टल आज पैरालंपिक में गोल्ड जीतने को हैं तैयार : निशानेबाज सिंघराज
आपदा में भी अवसर होते हैं। यह बात आपने ज़रूर सुनी होगी। लेकिन क्या सच में कोविड जैसी आपदा भी किसी के लिए अवसर बन सकती है? इसका जवाब है, हां और इसका उदाहरण है टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले पैरा शूटर खिलाड़ी सिंघराज।